एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में हुआ कुछ ऐसा की गेंदबाज़ के साथ साथ विकेटकीपर को भी नहीं पता चला कि बल्लेबाज़ आउट हो गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को कांटे के मुकाबले में आखरी ओवर में 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में हुई हार का बदला ले लिया। मैच में भारत की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या जिन्होंने अंत तक डटे रहकर भारत को 2 गेंद शेष रहते मैच जिताया। हार्दिक ने नाबाद 33 रनो की पारी खेली। इससे पहले पाकिस्तान की पारी में भी हार्दिक ने खतरनाक गेंदबाज़ी करते हुए 3 पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और भारत की शुरुआत बहुत ही अच्छी रही। बाबर आज़म जो बहुत ही अच्छा खेल रहे थे वह पहले 2 ओवर में 2 चौके लगा चुके थे। तीसरा ओवर लेकर आये भुवनेश्वर कुमार और उनकी पहली ही गेंद पर बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने शानदार चौका जड़ दिया। ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार बाउंसर डाला और बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने उसे पुल करने का प्रयास किया और बॉल बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर काफी ऊपर गयी और शार्ट फाइन लेग पर खड़े अर्शदीप सिंह ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर यानी पावर प्ले के आखरी ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश खान को ओवर के लिए बुलाया। हालांकि आवेश के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर मोहम्मद रिज़वान ने पहले मिडविकेट पर छक्का और फिर उसी जगह पर शानदार चौका जड़कर आवेश खान को प्रेशर में डाल दिया लेकिन आवेश खान की इस ओवर की पांचवीं गेंद आवेश खान ने शार्ट ऑफ़ लेंथ डाली बॉल बिलकुल सटीक थी और बल्लेबाज़ फखर ज़मान ने उसे थर्ड मैन के ऊपर से अपर कट करने का प्रयास किया। बॉल सीधे विकेट कीपर के दस्तानो में समा गयी। आवेश खान ने हलकी सी अपील की। दिनेश कार्तिक ने किसी तरह की कोई अपील नहीं की। दिनेश कार्तिक को पता भी नहीं चला की बॉल बल्ले का किनारा लेकर उनके पास आयी है यहाँ पर तारीफ करनी होगी फखर ज़मान की कि उन्होंने तुरंत ही पैवेलियन की ओर चलना शुरू कर दिया और फिर अंपायर को भी आउट देना पड़ा।
दोस्तों आपको टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ परफॉरमेंस कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताये।