Fri. Mar 24th, 2023

एशिया कप के आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान का मुकाबला हांगकांग की टीम से आज यानी शुक्रवार 2 सितम्बर को है। दोनों ही टीम भारत से एक एक मैच हार चुकी है। अब ये मैच दोनों ही टीम के लिए करो या मरो वाला मैच है। अगर पाकिस्तान को ये मैच जीतना है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे हर हाल में हॉन्गकॉन्ग को हराना ही होगा।

हांगकांग एक tight competitor

पाकिस्तान को हांगकांग को कमतर आंकना भारी पड़ सकता है क्यूंकि हांगकांग ने भारत के खिलाफ बेहद ही सधी हुई गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ी भी अच्छी की। एक समय हांगकांग ने भारत के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया था। अगर सूर्यकुमार यादव की वह विध्वंसक पारी ना आती तो शायद ही भारत 190 के पार जा पाता।

हांगकांग को हलके में लेना पड़ सकता है भारी

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को हांगकांग के गेंदबाज़ो को हलके मे लेना भारी पड़ सकता है। पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप की बात करें तो पूरी टीम ज्यादातर बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के इर्द गिर्द घूमती है। अगर ये दोनों स्कोर ना करें तो पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी ताज के पत्तो की तरह ढह जाती है।

Babar azam and Mohammad Rizwan

पाकिस्तान का मिडिल आर्डर आउट ऑफ़ फॉर्म

अगर बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को छोड़ दें तो पिछली 12 पारियों में फखर जमां 7 पारियों में 15 रन से पहले ही आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। इफ्तिखार की अगर बात करें तो पिछली 10 पारियों में उनका सबसे बड़ा स्कोर 32 रन हैं। खुशदिल का भी यही हाल है पिछले 14 मैच की 13 पारियों में वह अर्धशतक नहीं लगा पाए है।

ऐसे में एक बार फिर सारी ज़िम्मेदारी कप्तान बाबर और रिज़वान के कंधो पर रहेगी और अगर कहीं हांगकांग के गेंदबाज़ इन दोनों बल्लेबाज़ों को सस्ते में आउट कर पाए तो मैच का पासा पलट सकता है। अगर हांगकांग के गेंदबाज़ वैसी ही गेंदबाज़ी करते है जैसी उन्होंने भारत के खिलाफ की थी तो यकीनन पाकिस्तान के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला।

अगर हांगकांग भारत से 10 से कम रन से हारता तो उसका रन रेट पाकिस्तान से बेहतर होता और ऐसी कंडीशन में अगर किसी भी वजह से मैच रद्द होता तो पाकिस्तान रन रेट की वजह से बाहर हो जाता लेकिन पाकिस्तान की किस्मत यहाँ पर अच्छी है कि उसका रन रेट हांगकांग से कम रन बनाने के बाद भी बेहतर है इसलिए बारिश की वजह से मैच रद्द होने की कंडीशन में पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

तो दोस्तों अगर पाकिस्तान ये मैच जीत जाता है तो एक बार फिर से रविवार यानी 4 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला होना तय हो जाएगा। और भारत और पाकिस्तान के समर्थको को एक और बढ़िया कांटे का मैच देखने को मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *