भारत के हाथों एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान की 5 विकेट से करारी हार को पाकिस्तानी फैंस पचा नहीं पा रहे है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर जो पाकिस्तानी फैंस पाकिस्तान की जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रहे थे और जमकर भारतीय फैंस को लास्ट वर्ल्ड मैच की 10 विकेट की हार याद दिला रहे थे वह सभी पाकिस्तानी फैंस बहुत ज्यादा निराश नज़र आ रहे है।
नहीं चली पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाज़ी

पाकिस्तानी टीम के सभी स्टार खिलाड़ी भारत की गेंदबाज़ी के सामने पानी भरते नज़र आये। पाकिस्तान टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ और टी20 में नंबर 1 खिलाड़ी बाबर आज़म जहाँ तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर की शार्ट पिच गेंद को उड़ाने के चक्कर में अर्शदीप के हाथों लपके गए। वहीँ मोहम्मद रिज़वान विकेट पर टिके तो रहे लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने उन्हें 1-1 रन के लिए तरसा दिया। मोहम्मद रिज़वान ने टोटल 42 बॉल खेली जिसमे से 18 डॉट बॉल थी। बाकी खिलाड़ी भी तू चल मै आया की तर्ज़ पर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौटे रहे। वो तो भला हो शाहनवाज़ दहानी का जिन्होंने लास्ट में 6 बॉल पर 16 रन उड़ाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भारतीय बल्लेबाजों की गैरज़िम्मेदाराना बल्लेबाजी

हालाँकि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने भारत को आसानी से जीतने नहीं दिया। रही सही कसर भारतीय बल्लेबाज़ों ने अपनी गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाज़ी से पूरी कर दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जहाँ बॉल को उड़ाकर मारने के चक्कर में लॉन्ग ऑफ पर लपके गए जबकि पहले ही वह उस ओवर में एक छक्का उड़ा चुके थे। वहीँ अगले ही ओवर में विराट कोहली ने भी अपना विकेट पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को तोहफे में दे दिया कोहली भी लॉन्ग ऑफ पर बॉल को उड़ाने के चक्कर में आसान सा कैच देकर आउट हो गए। जबकि टारगेट इतना कम था की किसी भी बल्लेबाज़ को बड़े शॉट्स खेलने की ज़रूरत ही नहीं थी।
पाकिस्तान फैंस का हार्दिक को लेकर रिएक्शन
लास्ट ओवर में भारत को मात्र 7 रनो की ज़रूरत थी और बॉल एक स्पिनर के हाथ में थी। हार्दिक पांड्या ने ओवर की चौथी गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से फ्लैट सिक्स मारकर भारत को 5 विकेट से जीत की दहलीज़ तक पहुँचाया। इसपर पाकिस्तानी फैंस का कहना था की लास्ट ओवर में अगर 20 रन भी बनाने होते तो हार्दिक पांडया वह भी बना देते.
तो दोस्तों आपको हार्दिक पांड्या और भारतीय टीम की परफॉरमेंस कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताना।