Fri. Mar 24th, 2023

दोस्तों दुनिया में अजीबोगरीब चीज़ें भरी पड़ी है. अगर हम जगहों की बात करें तो आपको आपके आसपास भी बहुत सी ऐसी जगहें मिल जाएंगी जहां का खाना, पहनना, बोलचाल का तरीका सब कुछ आपसे अलग होगा। कुछ जगह ऐसी होती है कि वहाँ के रहने वाले लोग कुछ खास चीज़ें नहीं खाते हैं या कुछ ऐसा पहनते हैं, जो और कहीं नहीं पहना जाता. आपने कुछ ऐसी जनजातियों के बारे मे भी शायद सुना होगा जिनके लोग सिलकर कपड़े नहीं पहनते बल्कि बिना सिले कपड़े ही लपेट लेते है। लेकिन दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे मे बताने वाले है जहां के लोग कपड़े पहनते ही नहीं हैं.

People Living Naked Here

दोस्तों हमारे देश भारत मे भी एक गांव ऐसा है, जहां की महिलाएं 5 दिनों के लिए कपड़े नहीं पहनतीं, लेकिन जिस जगह की बात हम आज करने वाले है वो गाँव ब्रिटेन में है. जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा एक ऐसा गाँव जहां के लोग कभी पड़ा नहीं पहनते है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये भी किसी न किसी जनजाति के लोग होंगे या इनके पास कपड़े खरीदने के पैसे नहीं होंगे। तो दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है। ये लोग किसी जनजाति से संबंध नहीं रखते है और ना ही इनके पास पैसे की कोई कमी है. इस गाँव मे रहने वाले सभी लोग अच्छे खासे अमीर है और हर तरह की सुख सुविधाएं वहाँ मौजूद है। ये गाँव ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में मौजूद है और इसका जगह का नाम स्पीलप्लाट्ज है. दोस्तों स्पीलप्लाट्ज़ नाम का ये गाँव कई बार सुर्खियां बटोर चुका है वजह है यहां के लोगों का बिना कपड़ों के रहना.

85 सालों से है ये परंपरा

दोस्तों गाँव मे बिना कपड़ों के रहने की ये परंपरा करीब 85 साल से चली आ रही है. यहाँ सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि गाँव मे रहने वाले लोग दुनिया अलग नहीं हैं. यहाँ के लोग पूरी तरह से शिक्षित और अमीर भी हैं. आम लोगों की तरह उन्हें क्लबिंग, पब और स्वीमिंग पूल का भी शौक है. इतना कुछ होने के बाद भी ये लोग ना तो कपड़े खरीदते हैं और ना ही पहनते हैं. बच्चे हो या बूढ़े, महिला हों या पुरुष, सभी यहां बिना कपड़ों के ही रहते है और बिना कपड़ो के रहना इन लोगो को बिलकुल भी नहीं अखरता है. साल 1929 मे इसुल्ट रिचर्डसन द्वारा खोजे जाने के बाद से ये गाँव हमेशा सुर्खियों मे रहा है.

सबके लिए है समान नियम

दोस्तों ऐसा नहीं है कि बिना कपड़ो के रहने का नियम केवल यहाँ के निवासियों पर ही लागू होता है बल्कि, यहां पर जो पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, उनपर भी समान नियम लागू है. कोई भी अगर इस गाँव मे आता है चाहे वह कोई मेहमान हो या फिर कोई घूमने के लिए यहाँ आए, अगर उसे यहाँ रहना है तो बिना कपड़ों के ही रहना होगा. हालांकि, ये नियम सर्दियों में लागू नहीं होता है और ठंड के मौसम मे लोग कपड़े पहन सकते हैं। इसके अलावा जब लोग गाँव से शहर या किसी और जगह जाते है तो वह कपड़े पहनकर ही जाते है। लेकिन गाँव वापस आते ही फिर से वह लोग बिना कपड़ो के रहने लगते है.

बिना कपड़ो के आज़ाद महसूस करते है

दोस्तों बिना कपड़ो के रहने कि कोई खास वजह नहीं है। बस ये लोग आज़ादी महसूस करने के लिए ऐसा करते हैं. सभी लोग आपस मे परिचित है और उन्हें बिना कपड़ों के रहने मे कुछ भी असहज नहीं लगता है। हालांकि कुछ सामाजिक संस्थाओं ने उनके इस रिवाज का विरोध भी किया लेकिन धीरे धीरे वह विरोध कम होता गया और अब कोई भी उनको ऐसा करने से नहीं रोकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *