Sat. Mar 25th, 2023

भारत के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान की करारी हार किसी भी पाकिस्तानी को पच नहीं रही है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपनी टीम के कप्तान बाबर आज़म पर ही अपनी भड़ास निकाली और यहाँ तक बोल दिया की उनको कप्तान किसने बना दिया उनको कप्तानी आती कहाँ है।

मोहम्मद रिज़वान पर निकाली जमकर भड़ास

shoaib akhtar slams mohammad rizwan

शोएब अख्तर ने मोहम्मद रिज़वान की 44 बॉल पर 45 रनो की धीमी पारी को लेकर जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि जब आपका सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ों में से एक प्लेयर ही इतनी स्लो बेटिंग करेगा तो आप भारत तो क्या दुनिया की नौसिखिया टीम से भी नहीं जीत सकते। आपको बता दें कि मोहम्मद रिज़वान ने पावर प्ले के दौरान बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी की उनकी धीमी बल्लेबाज़ी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पावर प्ले में रिज़वान ने 19 डॉट बॉल खेली।

बाबर आज़म की कप्तानी को लेकर खड़े किये सवाल

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि मैंने बाबर से कितनी बार बोला है कि आप नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करें ना की ओपनिंग में आएं।

shoaib akhtar slams babar azam

इसके लिए आपके पास फखर ज़मान है जोकि स्पेशलिस्ट ओपनर है और कई सालों से ओपनिंग करते आ रहे है। आपने शादाब खान को मोहम्मद आसिफ से पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतार दिया जोकि किसी भी लिहाज़ से सही निर्णय नहीं कहा जा सकता वो भी ऐसे समय में जब आपके 4-5 बल्लेबाज़ आउट हो चुके हों। हाँ ये निर्णय तक सही हो सकता था जब आपके रन अचे बने हो और 1-2 विकेट गिरे हों।

शोएब अख्तर ने अपनी टीम के साथ साथ भारत की भी आलोचना की। उन्होंने ऋषभ पंत को बाहर बैठाने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की खिंचाई की और यहाँ तक बोला कि दोनों ही टीमों ने मैच को हारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हालाँकि उन्होंने दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों की तारीफ करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *