Fri. Mar 24th, 2023

भारत और हांगकांग के बीच बुधवार को हुए मुकाबले में एक ओर जहाँ विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 44 बॉल पर शानदार 59 रन की पारी खेली जिसमे एक चौका और 3 शानदार गगनचुम्बी छक्के भी शामिल थे। इस पारी के साथ उम्मीद की जा रही है की विराट कोहली ने शायद अपनी खोयी हुई फॉर्म को वापस पा लिया है।

विराट कोहली दिखे पुराने रंग में

virat kohli against hongkong

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आये जहाँ उन्होंने बड़े शॉट्स के साथ साथ विकेट के बीच अच्छी दौड़ लगाते हुए एक शानदार पारी खेली। हांगकांग के गेंदबाज़ों ने शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया।

हांगकांग के सभी गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों को बिलकुल भी गति नहीं दे रहे थे शुरुआत के 12 ओवर तक भारत का रन रेट 7 रन के आसपास था। हांगकांग के गेंदबाज़ों ने केएल राहुल को बिलकुल भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और रन रेट बढ़ाने के चक्कर में आखिरकार वह अपनी विकेट गँवा बैठे।

सूर्यकुमार के अंदर आयी युवराज सिंह की आत्मा

फिर चौदहवें ओवर में बैटिंग के आये सूर्य कुमार यादव SKY जिन्होंने हांगकांग के गेंदबाज़ों को आते ही ट्रीटमेंट देना शुरू कर दिया। अपनी पहली और दूसरी गेंद दोनों पर ही चौका जड़ते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए। जहाँ भी उनको मौका मिला उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा। हांगकांग के सभी गेंदबाज़ों को उन्होंने चौके और छक्के का स्वाद चखाते हुए मात्र 26 बॉल पर 68 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। जिसमे 6 क्लासिक चौके और 6 गगन चुम्बी छक्के लगाए। मैदान के हर कोने में SKY ने छक्के लगाते हुए हांगकांग के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया।

SKY against hongkong

भारत की पारी के आखिरी ओवर की बात करें तो उसमे सूर्यकुमार ने 26 रन बनाये जिसमे 4 गगनचुम्बी छक्के शामिल है। पहली 3 गेंद छक्के पर पहुंचाने के बाद ऐसा लगने लगा था जैसे उनके अंदर युवराज की आत्मा आ गयी हो जैसे युवराज सिंह ने एक ओवर में लगातार 6 चक्कर लगाए थे।


तो दोस्तों आपको सूर्यकुमार यादव की ये पारी कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताये।
और आपको क्या लगता है क्या विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को वापस पा लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *