दोस्तों कहते है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। अगर हम कहें कि भारत की B टीम से तीनो मैच हारने वाली जिम्बाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक और मजबूत टीम को उसी के घर में हरा दे तो आप शायद हमारी बात को मज़ाक समझेंगे लेकिन ये बिलकुल सच है। जी हाँ जिम्बाब्वे की टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके लिए दुनिया की बड़ी से बड़ी टीमें भी बस सोचकर ही रह जाती है।
दोस्तों ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के बीच तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एक बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पहले 2 वनडे मैच आसानी से जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे वन डे में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर माने जाने वाली टीम से बुरी तरह से हार गयी। ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज़ इस मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ो के सामने असहाय नज़र आये। डेविड वार्नर और ग्लेंन मैक्सवेल को छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे 8 बल्लेबाज़ 5 रन से ज्यादा नहीं बना पाएं।
ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात्र 31 ओवर में मात्र 141 रन पर ही आल आउट कर दिया। आपको यकीन नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 94 और मैक्सवेल 19 के बाद सबसे ज्यादा रन अगर किसी ने बनाये तो वो एक्स्ट्रा यानी अतिरिक्त है। यानी वार्नर, मैक्सवेल और अतिरिक्त के रन अगर मिलाये तो टोटल 119 बनते है यानी बाकी के 8 ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ टीम के लिए केवल 22 रनों का ही योगदान कर सके।
ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना हर किसी टीम के लिए एक सपना होता है और जब आप एक underrated टीम हो और आपका अंतरर्राष्ट्रीय मंच पर ज्यादा बड़ा नाम ना हो। तब भी आप ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वन डे मैच में हरा दें तो यकीनन ये आपके लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। आजकल टी20 का ज़माना है और टी20 में ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि एक कमजोर टीम अपना दिन होने पर एक बड़ी नामचीन टीम को मात दे सकती है लेकिन वन डे में जिस तरह से जिम्बाब्वे ने मजबूत ऑस्ट्रेलिआई टीम को चारों खाने चित किया है वह वाकई में काबिलेतारीफ है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को लक्ष्य तक आसानी से नहीं पहुँचने दिया और जिम्बाब्वे 39 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुँच पायी। लेकिन जीत जीत होती है क्या फर्क पड़ता है वह 1 रन से हो या 100 रन से। जिम्बाब्वे के लिए यकीनन ये जीत एक माइलस्टोन साबित होगी और वह दोगुने आत्मविश्वास के साथ टी20 वर्ल्डकप में जाएंगे। इस जीत से ये साबित हो गया कि जिम्बाब्वे की टीम को कोई भी अगर हलके में लेने की गलती करेगी तो उनके साथ ऐसा ही होगा।
हमारी जिम्बाब्वे की टीम उनके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।
दोस्तों अगर आपको भी जिम्बाब्वे की टीम को शुभकामनाएं देनी हो तो कमेंट बॉक्स में आप दे सकते है